NEWSPR डेस्क। भागलपुर में अपने प्रेमी संग विवाह रचाने के बाद लड़की को अपने परिवार वालों से जान का खतरा सताने लगा है। जानकारी के मुताबिक तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक जानकी प्रसाद लेन की रहने वाली खुशी वर्मा भागलपुर एसएसपी के पास पहुंची और अपनी समस्या बताया।
खुशी ने खुद को जीवित बताते हुए अपने प्रेमी मुंदीचक रासबिहारी लेन निवासी प्राण मोहन साह के पुत्र अभिषेक कुमार से शादी करने की बात कही। इस दौरान खुशी ने बताया कि वह पिछले कई सालों से अभिषेक से प्यार करती थी। उसके इच्छा के खिलाफ उसके घर वाले उसकी शादी दूसरी जगह करना चाह रहे थे। विरोध करने पर उसके परिजन उसको प्रताड़ित कर रहे थे। जिसके बाद वह 8 फरवरी को अपने इच्छा से अपने प्रेमी अभिषेक के साथ फरार हो गई।
जिसके बाद 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित आर्य मंदिर में उसने हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी भी कर ली है। खुशी ने बताया कि उसके पिता और परिजनों ने अभिषेक और उसके परिजनों के खिलाफ तिलकामांझी थाना में झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। इसलिए उसे अपने पिता, मां और परिजनों से ही जान का खतरा है।
दीपक कुमार वर्मा की बालिग पुत्री खुशी वर्मा दुल्हन के भेष में सोलह श्रृंगार किए हुए भागलपुर सीनियर एसपी बाबूराम के कार्यालय पहुंची और पुलिस अधिकारियों से अपना ,अपने पति और ससुराल वालों की रक्षा की गुहार भी लगाई। खुशी को नोएडा से भागलपुर लेकर आए पति अभिषेक एक और जहां शादी से बेहद खुश दिख रहा था, वहीं दूसरी ओर उसने भी पुलिस प्रशासन से अपना ,अपने पत्नी और परिजनों को समुचित सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।
हालांकि अभिषेक खुद पर मामला दर्ज होने के कारण पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुआ। बता दें कि 8 फरवरी को खुशी वर्मा के घर से लापता होने के बाद उसके पिता दीपक वर्मा ने तिलकामांझी थाना में अभिषेक और उसके परिजनों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया था। जिसमें अपने बेटी का अपहरण कर हत्या किए जाने की आशंका जताई गई थी। बहरहाल इन दिनों प्रेमी जोड़ों को जन्म देने वाली मां और पिता से ही जान का खतरा बुझाने लगा है ।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह ,भागलपुर