समस्तीपुर में लीची बागवानी के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, वरीय वैज्ञानिकों ने दी बेहतर रख-रखाव प्रबंधन पर जानकारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर कल्याणपुर प्रखंड के मालीनगर पंचायत में लीची बागवानी को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कल्याणपुर में मालीनगर के कालीवारी स्थान पर लीची अनुसंधान केंद्र मुसहरी मुजफ्फरपुर के वरीय वैज्ञानिक और डॉ संजय कुमार सिंह द्वारा उन्नति प्रोजेक्ट लीची के अंतर्गत बागों के बेहतर रख-रखाव प्रबंधन पर विस्तार रूप से प्रशिक्षण जानकारी दिया गया।

इस कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न गांवों से लीची बागान के कृषि लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय कुमार शर्मा ,पूर्व मुखिया विजय कुमार शर्मा, ज्ञानेश्वर ठाकुर ,अवधेश ठाकुर, राकेश तिवारी, उप मुखिया देवेंद्र ठाकुर, शशि शंकर ठाकुर, शंभू कुमार शर्मा, प्रियांशु कुमार उर्फ बिट्टू, किसलय कुमार उर्फ बिट्टू, उपेंद्र कुमार मिश्रा, मनोज ठाकुर ,अवधेश ठाकुर, एवं प्रेम प्रकाश शर्मा लल्लन शर्मा एवं हजारों की संख्या में लीची बागवान के कृषि एवं बुद्धिजीवी  लोग मौजूद थे।

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर संवाददाता

Share This Article