NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (रक्सौल) की टीम ने दो ऑर्केसट्रा पर छापा मारा। जिसमें 08 नेपाली लड़कियों को चुंगल से छुड़ाया गया। मामला सौनाहा बाजार का है। लड़कियों ने टीम को बचाने के लिए धन्यवाद कहा। बताय जा रहा है कि आठ लड़कियों में 4 लड़कियां नाबालिग हैं।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अचानक से सौन्हा बाजार में दो आर्केस्ट्रा पर टीमों का सयुंक्त अभियान चला। जिसमें एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग यूनिट टीम (AHTU) रक्सौल के प्रभारी सीनियर इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा के साथ सयुंक्तरूप से एनजीओ रेस्क्यू मिशन फाउंडेशन, चाइल्ड लाइन केयर सब-सेंटर रक्सौल तथा पलनवा थाना की पुलिस भी शामिल थी।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि वो लोग पहले भी इसकी शिकायत कर चुकें हैं। ए.एच.टी.यू टीम रक्सौल (मानव तस्करी रोधी ईकाई) बहुत लोगों का उद्दार कर रही है। उनका कार्य बहुत सराहनीय है। जब लड़कियों की काउंसिलिंग की गयी तो किसी ने बताया कि शादी के बहाने से उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया। किसी ने कहा हमें अच्छे जीवन और लाइफस्टाइल का झांसा दिया गया था। हमें गंदे गंदे गानों पर नचवाया जाएगा यदि पहले जानकारी होती तो हम नहीं आते। किसी ने कहा कि मैं बहुत महीनों से घर भेजने के लिए बोल रहा थी लेकिन मुझे कभी घर नहीं भेजा गया। साथ ही लड़कियों ने धन्यवाद भी किया।
सीनियर इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि प्रयास रहेगा कि मानव तस्करी को बढ़ावा देने वाले जितने भी कारक होंगे सब पर कठोर प्रहार किया जाएगा। अब समाज के लोगों को ही ऐसे लोगों के विरुद्ध आवाज उठानी होगी। जो गंदे-गंदे गानों पर छोटी और बड़ी लड़कियों से डांस करवाते हैं और लड़कियों को दलदल में भेज देते हैं।
एन.जी.ओ. रेस्क्यू फाउंडेशन के डायरेक्टर वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ऑर्केस्ट्रा के नाम पर लड़कियों के साथ बहुत अत्याचार शारीरिक शोषण किया जाता है और इसको रोकने के लिए कार्य किया जाता रहेगा। सभी लडकियों से अवैधरूप से कार्य करवाने वालों को पलनवा थाना को सौंप दिया गया, पलनवा थाना के प्रभारी उप-निरीक्षक प्रभाकर पाठक का ए.एच.टी.यू टीम व् रेस्क्यू फाउंडेशन के साथ बहुत शानदार सहयोग भी किया।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सम्मिलित रहे ए.एच.टी.यू टीम प्रभारी सीनियर इंस्पैक्टर मनोज कु० शर्मा, रेस्क्यू फाउंडेशन के डायरेक्टर वीरेन्द्र सिंह,पलनवा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभाकर पाठक, ए.एच.टी.यू टीम से उपनिरीक्षक नेहा सिंह, सहा० उपनिरीक्षक परिश्वर मुशाहारी, मुख्या आरक्षक कुलदीप कुमार, मुख्य आरक्षक राम कुमार, महिला आरक्षी नाज़रीन बानो और आरक्षी रामलाल बाज्या, रेस्क्यू फाउंडेशन से दिलीप कुमार, अक्षय पाण्डेय चाइल्ड लाइन केयर से पवन कुमार, किरण वर्मा, नवीन कुमार, अभिषेक कुमार, पलनवा थाना से उपनिरीक्षक श्रेया सिंह सहा० उपनिरीक्षक उदय कु पासवान, आरक्षी रजनी आरक्षी काजल इतियादी भी रहे।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट