News PR Live
आवाज जनता की

महावीर मंदिर कुदरा के रास्ते में पुल निर्माण होने पर कई प्रखंड के लोगो को होगा फायदा।

- Sponsored -

- Sponsored -

 

 

- Sponsored -

- Sponsored -

जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह की अध्यक्षता में जिला परिषद की सामान्य बैठक आयोजित की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया।बैठक में कुदरा जिला पार्षद श्वेता गुप्ता ने कहा कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम पटना को कुदरा रामपुर के पास महावीर मंदिर कुदरा के रास्ते में पुल निर्माण के लिए जिला परिषद कैमूर की कई बैठकों में मेरे तरफ से अवगत कराया गया कि संबंधित बिहार राज्य पुनर्निर्माण निगम को जिला परिषद कैमूर के तरफ से पत्र लिखकर पुल बनवाने की का निवेदन किया जाए। परंतु इस दिशा में अब तक क्या हुआ मुझे कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।संबंधित विभाग को पत्र लिखकर इस दिशा में सहयोग करने की कृपा करें। बाढ़ नियंत्रण विभाग को पिछले दो बैठकों में लगातार पचपोखरी पंचायत के दो गांव जो नदी के तटीय स्थान पर बसते हैं। क्रमशः ग्राम चंदूई और ग्राम हरदासपुर में जबरदस्त नदी का कटाव हो रहा है। जिसको लेकर जिला परिषद कैमूर से निवेदन किया गया था संबंधित विभाग को पत्र लिखकर उक्त कार्य को करने का। परंतु अब तक इस दिशा में कौन सी कार्रवाई हुई इसकी कोई भी जानकारी मुझे प्राप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि पुल को बनने से सीमावर्ती कई प्रखंडों को भगवानपुर,रामपुर जैसे अन्य प्रखंडों को भी कुदरा से सीधे जोड़ने और दूरी और दूरी कम करने में काफी सहायक होगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.