रजौली के निजी नर्सिंग होम में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल, डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  रजौली के एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के बाद एक प्रसूता महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं नवजात शिशु को एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि मुरहेना गांव निवासी प्रिंस चौधरी की पत्नी खुशबू कुमारी को प्रसव पीड़ा के बाद रजौली के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।  जहां दलालों ने महिला को वहां से निकालकर निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवा दिया। निजी नर्सिंग होम में सबसे पहले परिजनों से 71 हजार रुपए की मांग की गई। इसके बाद 71 हजार रुपये परिजनों ने जमा भी कर दिया। लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article