NEWSPR डेस्क। नवादा में आजादी अमृत महोत्सव के तहत कोविड टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष 4.0, आत्मनिर्भर भारत पर सेमिनार सह प्रश्नउतारी तथा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ये कार्यक्रम भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो,(गया) द्वारा आयोजन किया गया था। जिले के पकरी बरावा प्रखंड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, रेवार में कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ किया गया। अतिथियों का स्वागत बलन्द इकबाल, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी द्वारा अंगवस्त्र, पौधा एवं स्मृति पदक देकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुणा देवी, स्थानीय विधायिका ने उपस्थित लोगों को भारत सरकार का महा अभियान आज़ादी का अमृत महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना एक ऐसा महामारी है जो पूरे विश्व में मानव समाज के लिए सबसे ख़तरनाक दुश्मन है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण ही एक मात्र विकल्प है। जिसे 15 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को दोनों डोज अवश्य लगवाने हैं। इसीलिए इससे बचने का जो उपाय है उसे आप अपने जीवन में जरूर अपनाएं। उन्होंने फिल्ड आउटरीच ब्यूरो, गया को इस तरह के कार्यक्रम उनके क्षेत्र में करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ द्वारा जानकारियां दी जाएगी। उसे अपने जीवन में जरूर अपनाएं एवं अपने आसपास के लोगों को भी बताएं।
नीरज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी,पकरी बरावां भारत सरकार के महत्वपूर्ण अभियान आज़ादी का अमृत महोत्सव के महत्व को समझाते हुए कहा कि इस खुबसूरत देश का नागरिक होने के नाते हमारी एक जिम्मेवारी भी है कि हम अपने स्वतंत्रता सेनानी को हमेशा याद रखें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को खासकर बच्चों से अनुरोध किया कि कोरोना से बचने के लिए खेल एवं योगा और व्यायाम को अपने जीवन में जरूर अपनाएं।
कार्यक्रम में डॉ अशोक कुमार ज़िला प्रतिराक्षण अधिकारी, नवादा ने उपस्थित लोगों को कोरोना टीकाकरण के महत्व को विस्तार से बताते हुए कहा कि आप सभी को कोरोना के दोनों डोज लेने के बाद बूस्टर डोज भी लेना अनिवार्य है। उन्होंने मिशन इन्द्रधनुष के बारे में भी लोगों को बताते हुए कहा कि मिशन इन्द्रधनुष का महा अभियान आगामी 7 मार्च, 7 अप्रैल और 4 मई को चलाया जाएगा। जिसमें आप अपने 0 से 5 साल तक के बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अवश्य लेकर जाएं और मिशन इन्द्रधनुष का टीका बच्चों को जरुर लगवाएं।
कार्यक्रम में फिल्ड आउटरीच ब्यूरो, गया के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बलन्द इकबाल स्कूल के प्रधानाध्यापक तारकेश्वर नाथ शर्मा, आरती कुमारी, तथा राम शकल सिंह, विधायक प्रतिनिधि ने भी संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों को कार्यक्रम की उद्देश्य को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के दौरान विनय कुमार, मुखिया, श्याम सुन्दर डी डी न्यूज़, नवादा, रंजीत कुमार, शशि भूषण प्रसाद के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसके विजेताओं को एवं इसी स्कूल में आयोजित हुए चित्रकला प्रतियोगिता, वॉलीबाल मैच तथा आयोजित आत्मनिर्भर भारत दौड़ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के गीत एवं नाटक प्रभाग में सूचीबद्ध जादूगर महानन्द द्वारा लोगों को खूब मनोरंजन भी किया। जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट