NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में पूर्व सैनिक संघ के सदस्यों ने अस्पताल परिसर स्थित रेडक्रॉस भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने अपने सहयोगियों को न सिर्फ अबीर गुलाल लगाया बल्कि होली की शुभकामनाएं दी और जिले के तमाम लोगों से शान्ति एवं सद्भावपूर्ण होली खेलने की अपील की।
होली मिलन समारोह के बाद पूर्व सैनिकों ने जिला प्रशासन से पहले सैनिकों के लिए सामुदायिक भवन के शीघ्र निर्माण कराए जाने की मांग की और कहा की सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य काफी धीमा हो रहा है लेकिन होली के बाद सभी पूर्व सैनिक उसके निर्माण कार्य में पुरे जोशो खरोस के साथ लगेंगे और उसका निर्माण कार्य कराएंगे। बता दें कि होली प्रेम उमंग उत्साह उल्लास एवं भाईचारा का पर्व है। इस अवसर पर आपसी द्वेष एवं दुर्भावना को भुलाकर लोग एक दुसरे को गले लगाकर उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।
औरंगाबाद से रूपेश कुमार की रिपोर्ट