राजस्थान में भी शराबबंदी की तैयारियां, सर्वे के लिए 4 सदस्यीय टीम राजस्थान से पटना पहुंचेगी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। शराबबंदी कानून की सफलता को लेकर सर्वे करने के लिए राजस्थान से 4 4 सदस्यीय टीम आज पटना पहुंचेगी। आईएएस पूजा छाबड़ा भारती के साथ चार सदस्यीय टीम पहुंचेगी। राजस्थान की टीम पटना पहुंचकर पूरे बिहार का दौरा करेगी। साथ ही इन तमाम बिंदुओं पर सर्वे करेगी की किस तरीके से बिहार में शराबबंदी कानून सफलतापूर्वक लागू है। शराबबंदी कानून से बिहार के लोगों को कितना फायदा है और कितना नुकसान है। शराबबंदी कानून लाने से बिहार की राजस्व की कितनी नुकसान है और इस नुकसान के बावजूद भी कितना बिहार के लोगों को फायदा है।

वहीं बिहार पहुंचकर सर्वे करने के बाद टीम राजस्थान सरकार को रिपोर्ट देगी। यदि सुझाव सही लगा और सफल रहा तो राजस्थान में भी शराबबंदी कानून लाया जाएगा।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट

Share This Article