वैशाली में अपराध की योजना बनाते युवक गिरफ्तार, पुलिस ने देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी किया बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वैशाली में पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पातेपुर के बलीगांव थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के चिकनौटा चौक से युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया और पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान गोरौल थाना क्षेत्र के भानपुर बरेबा गांव निवासी रमेश राय के पुत्र अमरजीत कुमार राय के रूप में हुई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बलीगांव थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी ने बताया कि सोमवार की शाम गस्ती में वे स्वयं पुलिस बल के जवानों के साथ भरथीपुर चौक से हुस्सेपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि चिकनौटा चौक के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। सूचना मिलते ही जब मौके पर पहुंचा तो पुलिस वैन को देख कर एक युवक तेजी से भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक से पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़ा गया युवक गोरौल थाना क्षेत्र के भानपुर बरेवा गांव निवासी रमेश राय का पुत्र अमरजीत कुमार है। पुलिस पकड़े गए युवक के शरीर की तलाशी ली तो उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया। कट्टा को जब अनलोड किया गया तो पुलिस ने कट्टे से एक जिंदा कारतूस एवं उसके दूसरे पैकेट से एक और जिंदा कारतूस बरामद किया। युवक के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। युवक के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने पर पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई जहां पूछताछ के बाद अपराधी के विरूद्ध प्राथिमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

 

वैशाली से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट

Share This Article