NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में आज प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती व धात्री महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। महिलाओं का वजन, बीपी, एचआईवी, ब्लड शुगर, एफएचएस, की जांच के साथ कोविड टीकाकरण भी किया गया। वहीँ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदापुर में 168 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।
इस दौरान महिला चिकित्सकों व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार नियोजन के तरीकों से महिलाओं को अवगत कराया गया। वैसी गर्भवती महिलाएं जिन्होंने जागरूकता के अभाव में दूसरे डोज़ का कोविड टीकाकरण नहीं कराया था, उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा कोविड से सुरक्षा के प्रति आवश्यक जानकारी देते हुए दूसरे डोज़ का कोविड टीकाकरण किया गया।
गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व जांच;
आदापुर प्रखण्ड के डॉ राजेश कुमार साहनी, डॉ मोनिका गुप्ता, डॉ प्रियदर्शनी ,डॉ मरियम बेगम, जीएनएम रिंकू कुमारी, माया देवी मोनू कुमार प्रतिमा कुमारी की देखरेख में प्रसव पूर्व जांच की गई एवं स्वास्थ्य से संबंधित सलाह दी गई।
गर्भवती महिलाओं को कोविड के बारे में जागरूक किया गया
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश साहनी ने बताया कि मौके पर महिला चिकित्सकों की तत्परता के कारण गर्भवती व धात्री कई महिलाओं का कोविड19 का टीकाकरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में गर्भवती महिलाओं को कोरोना के टीकाकरण से सुरक्षा प्रदान होगी। साफ- सफाई के साथ अपनी सेहत का पूरा ख्याल स्वयं रखना है।
परिवार नियोजन के तरीकों से महिलाओं को अवगत कराया:
डॉ मोनिका गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में जनसंख्या पर रोक लगाने के लिए व अनचाहे गर्भ ठहरने से रोक के लिए ,साथ ही बच्चा पैदा करने के साथ ही तुरंत पुनः प्रेग्नेंसी की समस्याओं से बचाव के लिए गर्भवती, व धात्री महिलाओं को परिवार नियोजन की विभिन्न संसाधनों यथा, कन्डोम, माला डी, अंतरा, कॉपर टी, एवं नसबंदी, जैसे परिवार नियोजन के स्थायी व अ स्थायी साधनों की जानकारी दी गईं। आयरन
कैल्सियम का उचित मात्रा में सेवन जरूरी:
डॉ प्रियदर्शनी व डॉ नरेंद्र निषाद ने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन एवं कैल्सियम की गोली का उचित मात्रा में सेवन करना जरूरी है। तभी गर्भावस्था के दौरान महिलाओं व उनके गर्भस्थ बच्चे का उचित शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सहनी, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक, नारायण सिंह, सहित महिला चिकित्सक, एएनएम व महिलाएं उपस्थित थी।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट