NEWSPR डेस्क। भागलपुर में पुलिस ने मिन गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। नवगछिया में एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। इस मिनी गन फैक्ट्री के साथ-साथ अन्य मामले के उद्भेदन को लेकर नवगछिया एसपी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता किया। इस प्रेस वार्ता को लेकर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि विशेष छापेमारी अभियान में गुप्त सूचना के आधार पर लाल रंग की एक बाइक तेतरी से मिला। जिसको लेकर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। जिसके पास से तलाशी के दौरान दो मैगजीन, दो जिंदा गोली एवं अवैध हथियार बनाने वाला औजार बरामद किया गया। जिसके उपरांत एसटीएफ के साथ नवगछिया पुलिस ने पूछताछ किया तो बताया कि मुंगेर जिला के धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो के घर पर रहकर कारीगर के द्वारा हथियार बनाने का काम करता और बेचता है। जिसकी बदले ₹2000 प्रति पीस मिलता है।
इसके बाद छापेमारी किया गया। जिसमें अवैध हथियार बनाने का उपकरण एवं निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया गया। इस छापेमारी में नवगछिया नवादा के सवधेश यादव के घर से छापेमारी करने के दौरान तीन अर्धनिर्मित पिस्टल बनाने का औजार बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि धर्मेंद्र उर्फ धारों पड़ोस मे जितेंद्र के घर पर छुपा हुआ है जहां पर छापेमारी करने पर धर्मेंद्र उर्फ धारो को लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही एसपी ने यह भी जानकारी दी कि सवधेश उर्फ सामो की एवं मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र उर्फ धारों की गिरफ्तारी इस मामले में हुई है।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह, भागलपुर