12 -14 की उम्र वाली बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, 16 मार्च से वैक्सीनेशन करा सकेंगे बच्चे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कोरोना बचाव को लेकर बच्चों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। भारत में अब 12 से 14 साल की उम्र वाले बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की मंजूरी मिल गई है। इस उम्र के बच्चों को 16 मार्च से वैक्सीन लगेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसकी जानकारी दी है। साथ ही बताया गया है कि 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग भी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करते हुए कहा कि बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं।

बता दें कि 12-14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन (Corbevax) लगाई जाएगी। Corbevax को बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड कंपनी ने बनाया है।  भारत में  3 जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। पहले चरण में 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन हो रहा है। अब 12 से 14 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है।

Share This Article