शब ए बारात और होली को लेकर अररिया में इन जगहों पर होगी भारी पुलिस बल, सदर एसडीओ ने दिए कई निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया में शब ए बारात और होली को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के एक सौ जगहों को चिन्हित किया गया है। जहां मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की नियुक्ति कराई जाएगी। जिससे हुड़दंग पर नियंत्रण किया जा सके। अगर कोई व्यक्ति हुड़दंग करता या डीजे बजाता नजर आता है उस पर कानून संगत कार्रवाई की जाएगी।

सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने नगर थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में ये बातें कही। दरअसल शब ए बरात और होली त्यौहार को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में शहर के वार्ड पार्षद और कई बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए थे। जिन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि शराब पर अगर रोक रहे तो होली जैसा त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगा।

इसपर सदर एसडीओ ने कहा कि अररिया जिला गंगा जमुनी तहजीब का एक नमूना है। उस पर खुशी की बात यह है कि इस बार शब ए बरात और होली त्यौहार एक ही दिन मनाया जाएगा और जुम्मे का दिन भी उसी दिन पड़ता है। इसलिए होली खेलने वालों से अनुरोध है कि नमाज पढ़ने वाले के ऊपर रंग गुलाल ना लगाएं और उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से भी अनुरोध किया कि अगर भूल बस कोई रंग लगा देता है तो उसे क्षमा करें। क्योंकि यह त्यौहार आपसी सौहार्द का है।

उन्होंने कहा कि त्यौहार को लेकर प्रखंड, अनुमंडल और जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है। जहां कोई समस्या को बताया जा सकता है। वहीं सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि त्योहार भाईचारे का है इसीलिए इस त्यौहार में कोई हुड़दंग ना करें और शांतिपूर्ण माहौल में अपने पर्वों को घर में ही मनाएं। अगर कोई भी कानून का उल्लंघन करता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। होली के दिन पुलिस की गश्ती दल ऐसे हुड़दंगियों पर नजर रखेगी।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article