NEWSPR डेस्क। लोक चेतना दल के प्रधान कार्यालय पर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ईमेल के माध्यम से पत्र लिखकर यह स्पष्टीकरण मांगा है कि विधानसभा अध्यक्ष को डांट फटकार लगाते हुए उनकी पद की गरिमा को तार-तार किया गया है। संवैधानिक पद होते हुए और अपनी अभिव्यक्ति को नहीं रख पाना भारतीय संविधान के विरुद्ध है। इन सभी तथ्यों पर 3 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण नहीं दिए जाने की स्थिति में लोक चेतना दल न्यायालय के शरण में जाने को विवश होगी।
बता दें कि सोमवार को विधानसभा में स्पीकर विजय सिन्हा और सीएम नीतीश कुमार के बीच बहस हो गई थी। इस दौरान सीएम विधानसभा अध्यक्ष पर गुस्सा हो गए थे।
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट