NEWSPR डेस्क। मुंगेर के तारापुर में होली के पर्व को देखते हुए अलग-अलग जगहों पर होलिका दहन के सुबह से ही हर्षोल्लास के साथ धुरखेल होली खेली गई। धूल-मिट्टी, रंग-गुलाल के साथ धुरखेल पर्व को मनाया गया। इस दौरान लोग जमकर पारंपरिक धुनों पर थिरके। ढोल-झाल पर पारंपरिक फगुआ के गानों की गाते दिखें। कई मोहल्लों में गांव के लोगों द्वारा कादो मिट्टी के साथ धुरखेल पर्व मनाया गया। इस दौरान तारापुर के देवगांव में में युवाओं की टोली ने खेत मे गड्ढा खोदकर पानी डालकर उसमें धुरखेली मनाई। उसके बाद होली के गानों की धून पर नाच गाने के साथ झुमते हुए एक-दूसरे को कादो मिट्टी लगाकर धुरखेली पर्व का त्योहार मनाते दिखें।
मंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट