Newpr डेस्क। मुंगेर में शुक्रवार की शाम हेमजापुर ओपी क्षेत्र के शिवकुण्ड निषाद टोला में आपसी विवाद को लेकर दो गोतिया आपस में ही भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडा, ईट-पत्थर चला। जिसमें 11 लोग घायल हो गए ।इस संबंध में घायल मदन राय ने बताया कि हमने गांव की नाली साफ किया ।नाली का कचरा बाहर निकाल कर रखा। लेकिन गोतिया अपने घर के आगे जो हमने नाली का कचरा निकाल कर रखा था वह वापस नाली में डाल दिया। हम जब मना करने गए तो वह हमारे साथ मारपीट करने लगे। हमारा परिवार जब हमें बचाने आया तो वह लोग अपने परिवार के साथ मिलकर मारपीट करने लगे। दोनों ओर से लाठी डंडा चला। जिसमें दोनो ओर से कुल 11 लोग घायल हुए । हम लोग हेमजापुर थाना गए हेमजापुर थाना ने पहले इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल जाने की बात बताई। हम लोग सदर अस्पताल इलाज कराने के लिए आए ।
प्रथम पक्ष के कुल 6 लोग घायल हैं। जिसमें धरहरा के शिवकुण्ड निषाद टोला के रहने वाले 65 वर्षीय अवध राय एवं उसके पुत्र 30 वर्षीय उत्तम कुमार, 26 वर्षीय रोशन कुमार, 28 वर्षीय सुमन देवी, 62 वर्षीय मुन्नी देवी घायल है। वहीं द्वितीय पक्ष से मदन राय, संजय कुमार ,प्रिया देवी ,रॉकी कुमार ,रेखा देवी ,फंटूश कुमार सभी के सिर में गहरी चोट है। सदर अस्पताल में इलाज कर रहे आपातकालीन कक्ष के चिकित्सक डॉक्टर ने कहा कि सभी घायल 11 लोगों में सात की हालत गंभीर है। सभी का इलाज किया जा रहा है।
मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट