NEWSPR डेस्क। मुंगेर में इंडियन रेलवे केटरिग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइआसीटीसी) की ओर से संचालित आस्था सर्किट भारत दर्शन ट्रेन मुंगेर स्टेशन से दक्षिण भारत के लिए रवाना हुई। जय श्रीराम, जय तिरूपति बाला जी के जयघोष के साथ ट्रेन 650 तीर्थयात्रियों को लेकर रवाना हुई।
इस ट्रेन पर मुंगेर के कुल 300 तीर्थयात्री दर्शन के लिए सवार हुए है। ट्रेन खुलते ही भजन-कीर्तन का दौर भी शुरू हो गया। आस्था सर्किट भारत दर्शन ट्रेन मुंगेर स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से पूर्व ही पहुंच गयी थी। इस ट्रेन से सफर करने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को आइआरसीटीसी की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया।
वहीं आज समय से पहले ही सफर करने वाले तीर्थ यात्री पहुंचने लगे थे। जिन्हें कतारबद्ध कराकर कोच में प्रवेश कराया गया। आस्था सर्किट से सफर करने वाले यात्री रामेश्वरम, तिरुपति बाला जी, कन्याकुमारी, मदुरै जैसे तीर्थ स्थलों का दर्शन करेंगे. 30 मार्च को आस्था सर्किट मुंगेर यात्रियों को लेकर पहुंचेगी।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट