मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक

Sanjeev Shrivastava

PATNA: . इस वक्त की बड़ी खबर लखनऊ से आ रही है जहां मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन का निधन हो गया है. लालजी टंडन का निधन मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मेदांता अस्पताल में हो गया. उनके निधन की पुष्टि बेटे और यूपी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन ने की है. आशुतोष टंडन ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है बाबूजी नहीं रहे.

यही कारण था कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल का कार्यभार आनंदीबेन पटेल को सौंप दिया गया था. अब उनके निधन के बाद कई बड़े नेता श्रद्धांजलि दे रहे हैं.पीएम मोदी के अलावे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालजी टंडन के निधन पर गहरी शोक जताया है।

इधर लालजी टंडन के निधन पर बिहार के कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है और इसे राजनीति के क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लालजी टंडन एक कुशल प्रशासक और लोकप्रिय नेता थे. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक जीवन में अपूरणीय क्षति हुई है. उनके निधन पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान समेत कई अन्य राजनेताओं ने भी शोक प्रकट किया है.

TAGGED:
Share This Article