NEWSPR डेस्क। यूपी चुनाव के बाद मुकेश सहनी का बीजेपी से भारी मनमोटाव हो गया था। जिसका परिणाम आज देखने को मिल सकता है। बता दें कि बिहार विधानसभा में बड़ी बैठक हो रही। जिसमें सहनी के तीन विधायक के भाजपा में शामिल होने की बात कही जा रही।
बता दें कि मुकेश सहनी की पार्टी के बिहार में तीन विधायक हैं। इन तीनों को भाजपा अपने खेमे में ले जा रही है। तीनों विधायक राजू सिंह, स्वर्णा सिंह और मिश्रीलाल यादव विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंचे हैं। वहीं वहां पहले से ही बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल मौजद हैं। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष भी मौजूद हैं। सभी की वीआईपी मीटिंग चल रही है। सूत्रों की मानें तो तीनों विधायक बीजेपी से शपथ लेने वाले हैं। इसी के साथ मंत्री सहनी की कुर्सी भी चली जाएगी।
जानकारी के मुताबिक मुकेश सहनी की पार्टी के तीनों विधायकों ने लिख कर दे दिया है कि वे सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी से अपना नाता तोड़ रहे हैं. वीआईपी के पास सिर्फ तीन विधायक हैं औऱ तीनों विधायकों ने पाला बदल लिया है। कुछ देर बाद सब साफ हो जाएगा। बता दें कि यूपी चुनाव को लेकर सहनी ने बीजेपी के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। जिसे लेकर भाजपा नाराज थी।