चंदन गोयल
नरकटियागंजः प्रखण्ड क्षेत्र के धूमनगर पंचायत के गदीयानी गाँव के समीप बलोर नदी के कटाव से सड़क व गाँव नदी में विलीन होने की कगार पर है। नदी के करीब कई गाँव है, जिन्हें नदी कभी भी आगोश में ले सकता है। जिसका खौफ यहां के लोगों में देखा जा सकता है। सरकार और प्रशासन की तरफ से भी उन्हें किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल रही है। जिससे लोगों में निराशा है।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक साल बाढ़ के दौरान नदी गाँव कुछ भागों को अपने आगोश में नदी ले लेती है। इस नदी के किनारे करीब आधा दर्जन गाँव है। नदी के कटाव से खेतीहर जमीन भी नदी अपने आगोश में ले लेती है। हजारों ग्रामीणों का आशियाना नदी के किनारे है। एक छोर किनारे के जमीन को नदी खोखला कर दिया है। अब हालात यह है कि जो भी घर नदी के किनारे है वह कभी भी नदी के आगोश में आ सकता है।
जनप्रतिनिधियों से नाराजगी
गांव के लोगों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर बड़े अधिकारि आये और गए लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नही मिला आज भी आधा दर्जन गाँव अपनी बदहाली पर रो रहा है। शिकायते तो कई बार की गई लेकिन केवल धोखा मिला आगामी चुनाव में जनता जनप्रतिनिधि जब वोट मांगने आएंगे तो वोटर अपना वोट वसूल करेगी और पांच साल की हिसांब माँगेगी।