NEWSPR डेस्क। बिहार के करीब एक लाख c-tet पास अभ्यर्थियों ने सरकार और शिक्षा मंत्री के ख़िलाफ अपनी बहाली पूरी नहीं होने को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में अररिया जिले के सीटीईटी पास अभ्यर्थियों ने नेता जी सुभाष स्टेडियम में बैठक कर अपनी मांगों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप जल्द बहाली की प्रक्रिया शुरू करने का मांग किया है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो सभी लोग पटना गर्दनीबाग में आत्मदाह करेंगे। इन अभ्यर्थियों ने बताया कि वे लोग करीब 3 साल से 7वें चरण की बहाली का इसी तरह इंतज़ार कर रहे हैं। सरकार सिर्फ बहाली का आश्वासन दे रही है। लेकिन अब तक नहीं किया गया है। इनका मांग है कि जल्द से जल्द रिक्तियों का आकलन कर रिपोर्ट दें।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट