डेस्क। भागलपुर जिले में वर्ष 2011 में होमगार्ड जवानों के लिए निकाली गई बहाली की परीक्षा के शारीरिक परीक्षा में हो रही देर को दर्जनों अभ्यर्थियों ने समाहरणालय परिसर स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी से जल्द से जल्द जिले में होमगार्ड की बहाली के लिए शारीरिक परीक्षा आयोजित करने की मांग की। जिलाधिकारी के पास अपनी मांगों को रखने के बाद वापस लौटे होमगार्ड के अभ्यर्थी डीएम सुब्रत कुमार सेन के व्यवहार से काफी खफा दिखें।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे सभी 2011 में होमगार्ड की शारीरिक परीक्षा को लेकर आवेदन दिए थे। 11 वर्ष बीत जाने के बावजूद जिले में होमगार्ड की बहाली नहीं की गई है। जबकि आसपास के कई जिलों में बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर जिला प्रशासन उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं करती है तो वे सभी उग्र प्रदर्शन करेंगे और आत्मदाह करने को मजबूर हो जाएंगे ।
रिपोर्ट -श्यामानंद सिंह, भागलपुर