बैंक लूटने की थी योजना, लेकिन अंतिम मौके पर बदल गया प्लान, पत्रकार नगर के ज्वेलरी शॉप लूट कांड का हुआ खुलासा

Sanjeev Shrivastava

विक्रांत
पटना: लगभग दो सप्ताह पूर्व पत्रकार नगर के एक ज्वेलरी शॉप में हुये लूट की घटना का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने लूट की योजना में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से हथियार लूटे हुए गहने बरामद हुए हैं।
बताया जाता है कि 14 दिन पूर्व पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में गार्डन ज्वेलरी शॉप में शॉप में लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था दिया था और इसमें कुल 9 अपराधी थे। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह सभी शातिर अपराधी हैं।


स्टूडेंट बनकर आते थे
पुलिस के अनुसार ये सभी वैशाली जिला के रहने वाले हैं। यह सभी अपराधी लूट की घटना को अंजाम देना रहता है तो यह पटना में आकर फ्लैट लेते हैं और खुद को छात्र बताकर यहां रहना शुरु कर देते हैं उसके बाद टारगेट करके किसी शॉप को या बैंक को लूटते हैं।


मास्टरमाइंड के खिलाफ़ 27 केस
बताया जाता है कि यह सभी का मास्टरमाइंड अभिषेक है सभी अपराधियों पर 27 मामले दर्ज हैं। जो इस गैंग की शातिर हिने का प्रमाण देता है।

एक्सिस बैंक लूटने की थी योजना
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि जिस दिन यह लूटपाट हुई थी उस दिन एक्सिस बैंक को टारगेट किया गया था लेकिन किसी वजह से लूटपाट की घटना को अंजाम नहीं दिया गया। उसके बाद एक और ज्वेलरी शॉप को टारगेट किया गया था लेकिन उसे भी लूटा नहीं गया। सेकंड ऑवर में गार्डन ज्वेलरी शॉप को इन्होंने लूटा और जो गार्डन ज्वेलरी शॉप के मालिक हैं उनके तरफ से लूट की बात सामने आई थी।


पुलिस ने जेवर हथियार बरामद किया है पुलिस ने कहा कि और दो अपराधियों के गिरफ्तारी जल्दी हो जाएगी और छापेमारी की जा रही है अपराधी जितने भी हैं उसपर लूट हत्या के कई मामले दर्ज है। इस सफलता में पुलिस की पूरी टीम की भागीदारी महत्वपूर्ण रही।

Share This Article