NEWSPR डेस्क। पटना में आने वाले त्योहारों और कई अन्य चीजों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने आज बैठक की है। जिसमें प्रमंडलीय आयुक्त पटना कुमार रवि, पुलिस महानिरीक्षक राकेश राठी, सभी डीएम, एसएसपी, एसपी, एसपी ट्रैफिक, सिटी एसपी, सभी एसडीओ, एसडीपीओ एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इसके साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस बैठक में आयुक्त ने सभी जिलों के डीएम एसएसपी, एसपी से आगामी रामनवमी, छठ पूजा, दशहरा एवं विधान परिषद चुनाव के मतदान एवं मतगणना के अवसर पर विधि व्यवस्था की तैयारी के संबंध में जिलावार जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी डीएम एसपी को विधि व्यवस्था संधारण के लिए संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए संयुक्तादेश जारी करने तथा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा कई तरह के आदेश जारी किए गए। जिसमें महत्वपूर्ण मंदिरों तथा संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करने के लिए आदेश निर्गत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही छठ व्रत के अवसर पर घाटों पर लगने वाले भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करने को कहा गया।
वहीं पर्व के अवसर पर वाहनों के सुगम परिचालन तथा यातायात की समुचित व्यवस्था करते हुए आवश्यकतानुसार जगह जगह पर पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा गया, ताकि जाम की समस्या उत्पन्न ना हो तथा लोगों के गमनागमन में कोई असुविधा ना हो।
पटना में रामनवमी पर्व के अवसर पर 39 शोभा यात्रा निकाले जाएंगे। भीड़ प्रबंधन तथा विधि व्यवस्था संधारण के लिए महावीर मंदिर ,डाक बंगला चौराहा ,जीपीओ गोलंबर, राजबंशी नगर हनुमान मंदिर, पंचमुखी मंदिर के पास नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे तथा तीन पालियों में कर्मियों की तैनाती कर लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।
वाहनों की पार्किंग स्टेशन स्थित मल्टी लेवल पार्किंग स्थल ,बुद्धा स्मृति पार्क के आगे तथा मिलर हाई स्कूल में की जाएगी। इसके अलावा सभी जिलों के सिविल सर्जन को मेडिकल टीम गठित करने, जीवन रक्षक दवा के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था रखने तथा मेडिकल स्टाफ को एक्टिव मोड में रहने का निर्देश दिया गया।