ASI के बेटे के हत्या मामला: मृतक रोहित की बहन ने एसपी के बयान को झुठलाया, पुलिस पर लगाया केस डायवर्ट करने का आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। ASI के बेटे के अपहरण मामले में एक नया मोड़ आया है। बहन ने पुलिस के आरोप को गलत बताया है। दरअसल, नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के सीतामढ़ी में पदस्थापित एएसआई केदार कुमार के पुत्र रोहित कुमार की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। जिसका शव 30 मार्च को बभंगामा के खेत से बरामद किया गया था। जिसके बाद नवगछिया पुलिस हरकत में आई और कांड के मुख्य आरोपी प्रियम कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से खून लगा कपड़ा, चाकू, दो मोबाइल घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने घटना को लेकर बताया कि आरोपी का प्रेम प्रसंग मृतक की बहन के साथ था। जिसका रोहित विरोध करता था। एक बार रोहित ने प्रियम की पिटाई भी की थी।

वहीं मृतक की बहन ज्योति का साफ तौर पर कहना है कि प्रियम से उसका कोई प्रेम संबंध नहीं था।  प्रियम की बात उसके भाई से होती थी और प्रियम उसका खेत का काम किया करता था। जिसको लेकर ज्यादातर बात भाई से ही किया करता था। ज्योति का कहना है कि पुलिस झूठ बोल रही है। पुलिस चाहे तो उसके मोबाइल की जांच करा लें। वह यह अभी कह रही है कि अब उसके छोटे भाई के जान को भी खतरा है और लोगों उसे भी धमकी दे रहे हैं। जिसकी चर्चा गांव में है। उसने बताय कि 2018 में रोहित के घोड़े से धक्का लगने से गांव के ही अमन के परिचित एक बुजुर्ग की मौत हुई थी। जिसका बदला अमन ने लिया है। जिसमें प्रियम को भी शामिल किया गया है। वही प्रेम संबंध की झूठी बात कही जा रही है। मृतक के पिता का भी कहना है कि उसकी बेटी से प्रियम का कोई प्रेम-प्रसंग नहीं था। पुलिस उसकी बेटी की जांच करा सकती है। वहीं पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं की पुलिस मामले को डाइवर्ट कर रही है।

रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर

 

Share This Article