NEWSPR डेस्क। भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र के मकन्दपुर गांव से लापता छात्र शुभम का शव शनिवार को देर शाम इंग्लिश चिचरौंन बहियार से मिला है। शुभम भागलपुर स्थित एक कोचिंग में इंटर का छात्र था। शव जला हुआ पाया गया है। आशंका जताया जा रहा है कि हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से पहले जलाया गया। फिर उसे सुनसान बहियार में मिट्टी के नीचे दफना दिया गया। चप्पल और टी शर्ट से शव की पहचान हुई।
बताया जा रहा है कि शुभम अपने दोस्त शाहिद और जयकिशन के साथ घर से 28 मार्च को निकला था। जिसके बाद वह घर वापस लौटकर नहीं आया। शनिवार को एसएसपी बाबू राम ने हिरासत में लिये गये लोगों से कड़ी पूछताछ की तो उसकी हत्या कर दिये जाने की जानकारी मिली। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरे क्षेत्र में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। वहीं हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।
पुलिस अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं कर पाई है। शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने भारी संख्या मे पुलिस बल थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर तैनात कर दी गई है। पुलिस ने देर रात ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया। डीएसपी, एसडीएम और दर्जनों बल के तैनाती में पोस्टमार्टम हाउस तक शव पहुंचा। वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को निलंबित भी कर दिया गया है।
भागलपुर से श्यामानंद की रिपोर्ट