NEWSPR डेस्क। बिहार के कई जिलों के ग्रामीण इलाकों में जहां पछुआ हवा चली। वहीं ज्यादातर जिलों में हिट वेव देखने को मिला। पटना गया, शेखपुरा, जमुई, बक्सर, बांका और नवादा में सोमवार को हीट वेव की स्थिति रही। वहीं बक्सर का तापमान 43.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही बक्सर में अप्रैल महीने में गर्मी का सार्वकालिक रिकॉर्ड टूट गया है। ऐसा तीन साल बाद हुआ है जब बिहार में अप्रैल के स्टार्टिंग महीने में इतना ज्यादा तापमान दर्ज किया गया हो।
प्रचंड गर्मी की इस स्थिति से राज्य भर का आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं दक्षिण बिहार में मंगलवार को को भी मौसम के इसी तरह बने रहने के आसार है। बता दें कि पटना में गर्मी ने अप्रैल महीने में अधिकतम तापमान का तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले अप्रैल महीने में पटना का पारा 2019 में 28 अप्रैल को 42.6 डिग्री पर पहुंच गया था। बीते तीन सालों में पटना का पारा अधिकतम पारा 38 डिग्री के आसपास रहा था।
बता दें कि पिछले 24 घंटों में राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाएं सूरज की प्रचंड किरणों से ताप पाकर और प्रबल हो गई। सोमवार को राज्य के सात जिले हीट वेव की चपेट में आ गये । वहां की गर्मी के कारण यहां हीट वेव की हालत बनी रही। हालांकि कई ग्रामीण इलाकों में पछुआ हवा भी चल रही थी।