News PR Live
आवाज जनता की

हल्की बारिश में ही ग्रामीण सुरक्षा बांध टूटा, दर्जनों परिवारों का सड़क संपर्क हुआ बाधित

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में गायघाट प्रखंड क्षेत्र के मिश्रौली गांव स्थित महादलित टोला में ग्रामीण सुरक्षा बांध हल्की बारिश में ही टूट गया है। बांध के टूट जाने के कारण दर्जनों परिवार का घर बाढ़ के पानी से घिर गया है। दरअसल बागमती नदी में आई अचानक उफान के कारण पानी की तेज धारा बहने लगी है, जिससे महादलित टोला में आने जाने के लिए बनाया गया ग्रामीण सुरक्षा बांध टूट गया।

हालांकि अब बागमती नदी के जलस्तर में कमी देखने को मिली है। पंचायत समिति सदस्य के पति महेश्वर यादव ने बताया कि बांध टूट जाने के बाद सीओ को जानकारी दी गई, उनको कहा गया कि कम से कम नाव की व्यवस्था की जाए ताकि पानी से घिरे लोगों को परेशानियों का ज्यादा सामना न करना पड़ा, लेकिन फिर जब सीओ से सम्पर्क साधना चाहा तो उनका कॉल नही लगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

ग्रामीण ने बताया कि जनप्रतिनिधियों ने बांध के कटाव को रोकने का प्रयास किया था बोरी में रेत डालकर कटाव रोकने का प्रयास किया गया पर कटाव नही रुक पाया है। एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने कहा की मामले की जानकारी के बाद सीओ सहित कई अधिकारी को बांध की मरम्मती के निर्देश दिए गए हैं। कुछ परिवार प्रभावित हुए हैं और इसको लेकर संबंधित विभाग को भी निर्देशित किया गया है और ऊंचे स्थान और जगह पर विष्ठापित किया जाने को लेकर जानकारी दी गई है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.