पोखर में डूबने से युवक की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वैशाली में पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना पातेपुर के तीसीऔता थाना क्षेत्र के तीसीऔता धर्मपुर पंचायत की है। जहां पदमौल गांव स्थित एक पोखर में शौच के लिए गए युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मुनेश्वर सहनी के 22 वर्षीय पुत्र इंदल सहनी के रूप में हुई है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर जुटे लोगों ने घटना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रभूनाथ यादव पुलिस बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर में मुनेश्वर सहनी के 22 वर्षीय पुत्र इंदल सहनी अपने घर से थोड़ी दूर स्थित पड़ाव पोखर के तरफ शौच के लिए गया था। इसी दौरान पोखर के किनारे पैर फिसलने की वजह से गहरे पानी में चला गया, जहां वह डूबने लगा। इंदल को डूबते देख पोखर किनारे कपड़े धो रही कुछ महिलाओं और बच्चियों ने शोर मचाया। बच्चियों के शोर सुनकर जब तक लोग पहुंचे युवक की मौत हो गई थी। लोगों ने शव को पानी से बाहर निकालकर घटना की सूचना पुलिस को दिया। मृतक दो भाइयों में छोटा भाई था। बड़ा भाई बाहर रहकर मजदूरी करता है। वहीं मृतक के पिता मुनेश्वर सहनी भी लगातार बीमार रहते है। घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तीसीऔता थाने की पुलिस को सूचना देने के बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची। साथ  ही ग्रामीणों के द्वारा घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर शव को मंगाकर शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा गया। युवक की डूबने से मौत की जानकारी मिलने पर स्थानीय मुखिया सिपाही सहनी ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए तीन हजार रुपये देने का आश्वासन दिया।

वैशाली से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट

Share This Article