कैसे पाएं स्किन टैनिंग से छुटकारा, जानिए आसान उपाय

Patna Desk

News PR डेस्क : गर्मियों में अक्सर स्किन प्रॉब्लम्स हो जाती हैं। इन प्रॉब्लम्स में से सनटैनिंग भी एक ऐसी ही प्रॉब्लम है, जिसे हर किसी को फेस करना होता है। इसका कारण यह है कि ज्यादातर लोग बिना सनस्क्रीन के घर बाहर निकल जाते हैं, इसलिए स्किन टैन हो जाती है। ऐसे में टैनिंग को अगर नहीं हटाया जाए, तो स्किन पर जगह-जगह से पैच बनने लग जाते हैं,जिस वजह से आपका चेहरा नेचुरल ग्लो खो देता है। सन टैनिंग हटाने के लिए कुछ चीजों को बहुत इफेक्टिव माना जाता है।आइये हम बताते हैं क्या हैं वो सामाग्री रुकिए कहीं दूर जाने की ज़रूरत नहीं आपको ये सामाग्री आपके किचेन में ही मिल जायेगा , तो आइये जानते हैं।

बेसन
थोड़े से बेसन में चुटकी भर हल्दी मिला लें। एक बर्तन लें और उसमें तीन छोटे चम्मच बेसन, एक चम्मच ओलिव ऑयल और नींबू का रस मिलाएं। इसमें चुटकी भर हल्दी भी मिला लें। इन सब को अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर कम गर्म पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें।

टमाटर 
टमाटर को मैश कर लें और इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगाएं। इसें 15 मिनट तक ऐसे ही लगे रहने दें और फिर पानी से धो लें। इस तरीके को हफ्ते में दो बार दोहराएं। ये स्किन से टैनिंग को दूर कर उसे ब्राइटर और ग्लोइंग बनाएंगा।

एलोवेरा जेल 
सोने से पहले एलोवेरा को स्किन पर जरूर लगाएं। इसकी पतली लेयर को चेहरे पर लाएं और अगली सुबह धोएं। बेहतर रिजल्ट के लिए ऐसा रोजाना करें।

खीरा
खीरे को अच्छे से ब्लैंड कर लें और इसके जूस को दूध में मिला लें। इसके पेस्ट को चेहरे और हाथों पर लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें और धो लें। ऐसा दिन में दो बार करें और जल्द ही बेहतर रिजल्ट पाएं।

शहद 
एक छोटे चम्मच शहद में दो चम्मच दही मिलाएं। इन्हें अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब कम गर्म पानी से चेहरा धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए ऐसा रोजाना करें।

Share This Article