मक्के के खेत से मिला शिवलिंग, दर्शन के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़, लोगों ने लगाये हर-हर महादेव के नारे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बेगूसराय में एक मक्के खेत से शिवलिंग मिला। यह खबर मिलते ही वहां लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। आसपास के लोग यहां पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं और हर-हर महादेव के नारा लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक साल पहले भी इस खेत से एक और शिवलिंग मिल चुका है। फिलहाल खेत मालिक ने शिवलिंग को अपने घर पर स्थापित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार यह खेत बरदाहा निवासी राजाराम शर्मा का है। राजाराम ने बताया कि मक्के की खेत की सिंचाई के बाद शनिवार को उनकी पत्नी कीटनाशक पाउडर का छिड़काव करने गई थी। अचानक उसकी नजर खेत के बीच एक छोटे से चमकीले काले रंग के पत्थर पर पड़ी। वहां हल्की खुदाई की गई तो शिवलिंग मिला। इसके बाद तो गांव में इसकी चर्चा होने लगी। अमारी, बरदाहा, पतला, छौड़ाही, शाहपुर, बखड्डा सहित आसपास के लोगों का हुजूम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा।

इस बीच लोग हर-हर महादेव का नारा लगाते हुए अगरबत्ती, बेलपत्र, फूल-माला लेकर पूजा-अर्चना में जुट गए। मौके पर जुटे कुछ लोग बाबा भोलेनाथ का दर्शन मात्र से चमत्कार की बात बोल रहे थे तो कुछ लोग शरारती तत्व द्वारा जानबूझकर भू-स्वामी को परेशान करने के लिए शिवलिंग को गड्ढा खोदकर खेत में रख देने का कयास लगा रहे थे। शिवलिंग भी नया है। हालांकि भूस्वामी ने किसी से जमीन विवाद अथवा आपसी रंजिश की बात से इंकार किया है। राजाराम के अनुसार, एक साल पहले भी इसी खेत से एक शिवलिंग और इन्हें मिल चुका है।

Share This Article