NEWSPR डेस्क। केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह रामनवमी के अवसर पर नालंदा जिला के मुस्तफापुर गांव में मंदिर के निर्माण कार्य की आधारशिला रख पूजा अर्चना की। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण से माहौल भक्तिमय हो गया। केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने देश में प्रेम भाईचारा और अमन चैन का माहौल कायम रहने की कामना की।
इस मौके पर विभिन्न कलाकारों के द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। केंद्रीय इस्पात आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे पिता महाकाल के परम भक्त थे और वह हमेशा पूजा में लीन रहते थे। हमारे यहां एक पुराना मंदिर हुआ करता था इसीलिए उसके जगह पर पिता के स्मृति में एक भव्य महाकाल मंदिर और सूर्य मंदिर का निर्माण पूर्व में कराया भी गया है। केंदीय मंत्री आरसीपी सिंह के पिता का सपना था कि उनके पुत्र के द्वारा एक भव्य मंदिर का निर्माण हो इसीलिए तीन मंदिर का निर्माण कार्य का आधार शिला रामनवमी के दिन रखा गया है।
नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट