NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आखिरकार 7 सर्कुलर रोड वाले बंगले में शिफ्ट हो गए। शनिवार को उनका आशियाना बदल गया है। बता दें कि उनका ये बंगला मुख्यमंत्री आवास के बगल में है। एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास को खाली करने की वजह रिपेयरिंग बताई जा रही है। वह यहां पहले भी रह चुके हैं।
पहले बताया गया था कि मुख्यमंत्री दिल्ली जाएंगे और दिल्ली से लौटने के बाद वो 7 सर्कुलर रोड बंगला) में शिफ्ट होंगे। लेकिन वह आज ही शिफ्ट हुए हैं। फिलहाल सीएम आवास का कार्य निर्माण चल रहा। वह जब 7-सर्कुलर रोड बंगला वाले आवास को छोड़ कर गए थे, तो बाद में इसे मुख्य सचिव के नाम से अलॉट कर दिया गया था। वहीं दीपक कुमार के जाने के बाद 7 सर्कुलर रोड आवास किसी को आवंटित नहीं किया गया और इसे फिर से सजाया गया है. कोलकाता से विशेष रूप से घास मंगा कर मैदान में लगाई गई।
बता दें, इससे पहले नीतीश कुमार जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपकर यहां रहे थे। बाद में खुद सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री आवास में आ गए थे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए सात नंबर काफी शुभ रहता है, इसलिए उन्होंने इस आवास का चयन पहले भी किया था और एक बार फिर से इस आवास में रहेंगे।