बाढ़ राहत के नाम पर पुराना विडियो डालकर बुरे फंसे राजद विधायक, जिस जगह का किया जिक्र, वहां एक साल से नहीं आए नजर, अब लोग कह रहे झूठा

PR Desk
By PR Desk

सौरभ

सीतामढ़ीः राजद के विधायक ने सस्ती लोकप्रियता के लिए पिछले साल का वीडियो जारी कर किया लोगों को बाढ़ में मदद पहुंचाने का दावा उल्टा पड़ता नजर आ रहा है। विधायक की बातों को खुद उनके क्षेत्र की जनता ने झूठला दिया है। लोगों ने कहा है – विधायक है झूठा इस साल ना विधायक आये न चला नाव।

दरअसल, सीतामढ़ी के आरजेडी के एक विधायक ने सस्ती लोकप्रियता के झूठ का सहारा लिया है। ये राजद विधायक अब दुजाना है। इन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को मदद पहुंचाने की बात कही है। उस वीडियो में विधायक अपने कुछ समर्थकों के साथ नाव ऊपर बैठे दिख रहे हैं। जब उस वीडियो के बारे में पता लगाया तो मालूम हुआ कि या वीडियो सुरसंड विधानसभा क्षेत्र के कोआरी डायवर्सन का है।

हकीकत कुछ और

 इस वीडियो की हकीकत जानने कोआरी डायवर्सन पहुँचे तो जो सच्चाई सामने आई वह विधायक के झूठ का पुलिंदा खोलने के लिए काफी था। इस वीडियो की हकीकत के बारे में सीधा जनता से पूछा तो पूरा सच ही सामने आ गया। लोगों ने बताया कि इस कोआरी गांव में नाव का परिचालन ही नही हुआ है और दूसरी बात कि विधायक तो इस साल गांव में आए ही नहीं है। विधायक द्वारा जो वीडियो पोस्ट किया गया है। उसमें एक चिमन कोआरी डायवर्सन का पास दिख रहा है और एक और पेड़ो का बगीचा है। लेकिन अभी वर्तमान में जो हालत है कोआरी के उस डायवर्सन पर नाव का परिचालन ही नहीं हो रहा है।

अब सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जहां का यह वीडियो विधायक इस साल इस वर्ष का बता रहे हैं वह वीडियो पिछले साल का है उस इलाके में नाव ही नहीं चला है यह हम नहीं कह रहे हैं इस मामले की हकीकत जनता की जुबानी सुनिए बताया जा रहा विधायक जी के उस वीडियो की हक़ीक़त क्या जबकि जो वीडियो विधायक द्वारा पोस्ट किया गया उसमें यह कोआरी का क्षेत्र है वही दिखाया गया है।  कैसे एक विधायक द्वारा फर्जी तरीके से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मदद पहुंचाने की बात फेसबुक के द्वारा कही गई है मुझे किसी भी जनता के लिए एक धोखे से कम नहीं है।

तारिफ पाने की कोशिश

दो दिन पहने तेजस्वी यादव बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा कर वहां की सच्चाई से राज्य सरकार को रूबरू कराया था। अब राजद विधायक अब दुजाना यह मौका कैसे चूकते, तो उन्होंने अपने नेता का हाथ बंटाते हुए विडियो अपलोड कर दिया, बिना इस बात की सच्चाई जानें कि जिस जगह का वो जिक्र कर रहे हैं, वहां इस साल हालात कैसे हैं। न उन्होंने इस बात की जहमत उठाई और न अपने कार्यकर्ताओं से कुछ पूछा।

बहरहाल, राजद विधायक के फर्जी विडियो के सामने आने के बाद पार्टी की किरकिरी होनी तय है। एनडीए को एक बार फिर मौका मिल गया है राजद के खिलाफ बोलने के लिए।

Share This Article