बिहार में आंगनबाड़ी अधिकारी का घूस लेते वीडियो VIRAL, हर एक आंगनबाड़ी से रजिस्टर मेंटेन करने के नाम पर की जाती वसूली

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा भ्रष्टाचार को रोकने व अधिकारियों पर नकेल कसने को लेकर हर प्रखंड हर थाना में सीसीटीवी कैमरे लगवा चुकी है। ताकि किसी तरह से भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके। ताजा मामला नालंदा जिले के बिंद प्रखंड का है जहां बिंद प्रखंड में पदस्थापित पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी का घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

बताया जा रहा कि हर आंगनबाड़ी से 3-3 हजार रुपये रजिस्टर मेंटेन के नाम पर लिया जाता है। हालांकि इसमें कहीं ना कहीं सीडीपीओ की संलिप्ता सामने आ रही। इस बाबत पूर्व में भी मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम और अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ को आवेदन दिया जा चुका है। जनहित को देखते हुए ही इस गंभीर मामले को आला अधिकारियों को भी बताया गया है।

वहीं इस संबंध में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि इस वायरल वीडियो के बारे में उन्हें जानकारी हुई है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जांच उपरांत अगर मामला सही पाया गया तो पर्यवेक्षिका को पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article