NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में 14 मार्च को रफीगंज ईंट भट्ठे पर नाईट गार्ड कामेश्वर यादव के हत्या मामले का खुलासा कर लिया गया है। इस हत्याकांड में शामिल मुख्य अभियुक्त रफीगंज के ही लबरी गांव निवासी बाबा पूजी उर्फ पुजारी उर्फ दयानंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी ने बताया कि इस मामले में ईंट भट्ठा मालिक केराप निवासी नेशाद अहमद ने अज्ञात अपराधियों द्वारा नाईट गार्ड की हत्या गोली मारकर करने की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। भट्ठा मालिक ने बताया था कि तीन दिन पहले गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा लेवी की मांग की गई थी और नहीं देने पर घटना कारित करने का संदेह व्यक्त किया गया था।
एसपी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर दयानंद यादव की गिरफ्तारी की गई। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर पांच अपराधिक मामले दर्ज है जिस पर कारवाई चल रही है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट