NEWSPR डेस्क। आज मजदूर दिवस के अवसर पर पटना के सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के डायरेक्टर ,छात्र और छात्राओं ने पटी पुल स्लम में डॉक्टर एस के ठाकुर के सहयोग से दंत चेकअप शिविर का आयोजन किया। जिसमें पाटिपुल स्लम के लगभग 40 लोगों का चेकअप हुआ।
डॉक्टर एस के ठाकुर ने सभी लोगों को दांत से हो रही बीमारी से बचने के उपाय बताए। बच्चों संग उनके माता पिता को भी अपने स्वास्थ पर ध्यान रखने को कहा। वहीं पाटीपुल स्लम के लोगों से बात करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देशक अजय कुमार ने बताया कि हम सब दुनिया के हर इंसान मजदूर हैं। जो इंसान अपना काम पूरी निष्ठा, लगन और पूरी इमानदारी से करता है। वह हर रोज मजदूर दिवस मनाता है।
इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेसिडेंट आशुतोष कुमार चौहान के देखभाल में आज का पूरा कार्यकर्म संपन्न हुआ। उन्होंने अपने स्वयंसेवक, मेंटर ,और रिसोर्स पर्सन डॉक्टर एस के ठाकुर को भी धन्यवाद दिया। इस कार्यकर्म में नेशनल सर्विस स्कीम के वॉलंटियर आशुतोष ,कौशल, हर्षवर्धन, अमितेश, अदीबा, अनीश ,सूरज, हरिओम और प्रणव मौजूद थे।