NEWSPR डेस्क। बिहार के साइबर ठगों का कारनामा छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया। बता दें कि पटना के साइबर क्रिमिनल दंपत्ति ने DM के अकाउंट से एक करोड़ 29 लाख रुपए खाली कर दिए। मामले में फुलवारीशरीफ में रहने वाले दंपत्ति को छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के जिलाधिकारी के अकाउंट से एक करोड़ 29 लाख की अवैध निकासी कर ली गई। आरोपित अजमत और उसकी पत्नी इसापुर मोहल्ले में छिपकर रह रहे थे। इससे पहले वहां की पुलिस इस मामले में बिहार से चार और मुंबई व दिल्ली से दो को मिलाकर छह आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें कि सोमवार को दंपती की कोर्ट में पेशी होगी। जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर साथ लेकर जाएगी। इस फ्रॉड मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने बैंक से जानकारी हासिल की तो मालूम हुआ कि चेक क्लोन करके रकम निकाली गई है। उन पैसों को मुंबई और दिल्ली के खातों में ट्रांसफर किया गया। इसके बाद पुलिस ने उन दोनों राज्यों में छापेमारी कर खाताधारकों को पकड़ा। उनके जरिए बिहार से और चार आरोपित पकड़े गए। पुलिस ने 6 लोगों को अरेस्ट किया है। जिसमें फुलवारी शरीफ के कपल शामिल हैं।