कार ने 20 लोगों को रौंदा, पूजा पाठ में जाते समय हादसा, सभी गंभीर रूप से घायल, हुआ पथराव

Patna Desk

NEWSPR DESK- मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही आपको बता दें कि सरैया थाना क्षेत्र के बखरा थाना क्षेत्र के वैशाली रोड पर रविवार देर रात कार ड्राइवर ने करीब 20 लोगों को रौंद दिया हादसे के बाद कोहराम मच गई सभी की हालत गंभीर हादसे के समय सभी लोग पूजा पाठ के लिए जा रहे थे टक्कर मारने के बाद कार पलट गई गुस्साए लोगों ने कार पर पथराव कर उसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.

वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों को CHC सरैया में भर्ती कराया वहां से फिर मेडिकल टीम भेजा गया लोगों को रौंदने के बाद कार भी गड्ढे में जाकर पलट गई इसमें चालक समेत दो लोग सवार थे वह भी इस हादसे में घायल हो गए ने मौके पर पुलिस को इस मामले की जांच की थानेदार उमेश कुमार ने आक्रोशित को समझा कर किया सांत.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार ड्राइवर पर शराब के नशे में धुत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस हॉस्पिटल में जाकर उस चालक की जांच की, लेकिन वह होश में नहीं था। प्रारंभिक जांच में शराब पीने की बात सामने नहीं आई है। ड्राइवर के नींद में आने की वजह से हादसे की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय कैलशिया देवी और राहुल ने बताया कि सब श्रद्धालु बाएं तरफ से चल रहे थे। कार सामने से आ रही थी। तभी अचानक से कार का संतुलन बिगड़ा और यह रांग साइड में पहुंचकर लोगों को रौंदती हुई गड्ढे में पलट गई।

Share This Article