NEWSPR डेस्क। पटना में इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन होने के साथ ही महिलाओं के साथ क्राइम की वारदात हो गई। मंदिर में दर्शन करने पहुंची दर्जनों महिलाओं के गले से सोनो की चेन चोरी हो गई। बता दें कि शातिरों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया, जब मंदिर का उद्घाटन समारोह खत्म होने के बाद आम लोगों के लिए मेन गेट को खोला गया। गेट खुलते ही बाहर खड़े लोगों की भीड़ मंदिर के अंदर जाने लगी, इसी बीच महिलाओं के गले से उनके सोने की चेन को काटा गया।
चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के गले से गोल्ड चेन उड़ा लिए। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बाद भी चोरों का एक गिरोह मंदिर में घुस गया। वहीं घटाना के बाद पीड़ित महिलाओं ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। करीब दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने चोरी की घटना का जिक्र किया और मामला दर्ज कराया। इस दौरान एक महिला को श्रद्धालुओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले भी कर दिया।
जिसके बाद पुलिस की पूछताछ जारी है। पूछताछ में फिलहाल पता चला है कि आरोपी महिला कोलकाता की रहने वाली है। बता दें कि जब सोने की चेन काटे जाने की बात सामने आई तो मौके पर हंगामा हो गया। इस दौरान कब्जे में आई महिला की उम्र 28 साल है। सबसे पहले 64 साल की महिला माया चरण का मामला सामने आया। जिसके बाद एक पर एक मामले सामने आने लगे। पुलिस ने मंदिर के आसपास का CCTV फुटेज खंगाला। रात को ही पुलिस ने छानबीन की। पुलिस को शक है कि ये चोर हैंग बंगाल का है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही।