जमीनी विवाद में एक पक्ष ने दी दूसरे पक्ष को मारने की धमकी, परिवार वालों को भी नुकसान पहुंचाने की दी चेतावनी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पश्चिमी चंपारण अंतर्गत के बानुछापर ओ.पी. थाना क्षेत्र निवासी रवि कुमार ठाकुर एवं रत्नेन्द्र किशोर झा के बीच एक ही जमीन को लेकर विवाद का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि कुछ दिन पहले रत्नेन्द्र किशोर झा बेतिया सदर हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। उन्होंने जमीन को लेकर रवि कुमार ठाकुर पर आरोप लगाया कि रत्नेन्द्र किशोर झा को जान से मारने की कोशिश की।

इसके साथ ही उनके परिवार जनों को भी धमकी भरे शब्द बोले हैं। उनका कहना है कि जमीन उनके और साथी के नाम से 4 माह का महदा बना है। इस पर उन्होंने करीब पांच लाख रुपये एडवांस दिए हैं। जमीन का तय मूल्य 32 लाख रुपए बताई गई है। जिसका जमाबंदी नंबर 1937 एवं खाता नंबर 301 एवं खेसरा नंबर 785 है।

वहीं जमीन पर गवाह के रूप में हीरानंद झा एवं भुआली हाजरा को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि विपक्ष द्वारा जो भी आरोप लगाया जा रहा है, वह बिल्कुल बेबुनियाद है। जिसकी जांच स्थानीय थाना एवं उच्च पुलिस अधिकारी कर सकती है। वह घटना पर मौजूद नहीं थे इसकी पुष्टि स्थानीय लोगों से की जा सकती है।

बेतिया से धर्मेंद्र कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share This Article