NEWSPR डेस्क। 67वीं BPSC पेपर लीक मामले की जंच आर्थिक अपराध इकाई करेगी। इस बात की जानकारी डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने दी थी। बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक की कार्रवाई EOU करे इस बात के निर्देश खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है। ताकि जल्द से जल्द इस पूरे मामले का पटाक्षेप किया जा सके। वहीं इस मामले को लेकर वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ चारा अधिकारी को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
EOU मामले में त्वरित कार्रवाई कर रहा। जिससे परीक्षा में जिस किसी ने भी गड़बड़ी की है, उसकी जल्दी से जल्दी पहचान की जा सकी। वहीं आज DGP ने भी मामले को लेकर बयान दिया था। उनके मुताबिक इस पूरे मामले की जांच के लिए इनके तरफ से एक टीम का गठन किया गया है। जिसका नेतृत्व ADG EOU नैय्यर हसनैन ख़ान करेंगे। DGP ने यह भी कहा की इस टीम में दूसरे बिंग से भी साईबर एक्सपर्ट को शामिल किया जायेगा।
बता दें कि आरा से वीर कुंवर सिंह में पेपर आउट करने का आरोप लगाकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया था। इसके साथ ही पेपर लीक होने का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद कॉलेज के बाहर ही छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया था। कल BPSC की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के 150 सवाल लीक कर दिया गया था। ये प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगा, जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दी गई। इस मामले को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।