राजधानी पटना के अस्पतालों ने कोरोना संक्रमित युवक को भर्ती करने से किया इंकार, तो युवक ने फांसी लगाकर दी जान

PR Desk
By PR Desk

बिहार में कोरोना का कहर जारी है संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं इस बीच राजधानी पटना से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां एक कोरोना मरीज ने सुसाइड कर लिया है।

बता दें शुक्रवार को एक कोरोना से संक्रमित मरीज ने पटना एम्स के बिल्डिंग से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इस बीच आज राजधानी पटना में एक और कोरोना संक्रमित युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है.

जानकारी के मुताबिक 9 दिनों से इस कोरोना संक्रमित युवक का इलाज उसके घर में ही चल रहा था इस बीच तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था जिसके बाद युवक तनाव में आकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है .

परिवार वालों ने स्वास्थ्य विभाग पर भी सवाल खड़े किए हैं। युवक के परिजनों के द्वारा बताया गया कि 9 दिनों से युवक का इलाज घर में ही चल रहा था बावजूद इसके तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था ज्यादा तबीयत बिगड़ने लगी तो पटना के कई कोरोना डेडीकेटेड अस्पतालों के चक्कर लगाए बावजूद अस्पताल वालों ने मरीज को भर्ती नहीं किया इस बात को लेकर घर वालें भी काफी तनाव में थे. जिसके बाद आज युवक ने इन सब परेशानियों से घरवाले और खुद को छुटकारा देने के लिए खुदकुशी कर ली.

Share This Article