NEWSPR डेस्क। पटना नगर निगम बिहार में आने वाले मानसून को लेकर सतर्क हो गई है। मानसून से निपटने के लिए पटना नगर निगम की तैयारी अब अंतिम चरण में है। बड़े नालों की जहां सफाई पूर्ण रूप से की जा चुकी है। वहीं लगातार शिल्ट हटाने का काम किया जा रहा है। दूसरी तरफ छोटे खुले नाले, मेनहॉल और कैच पिट की सफाई लगातार जारी है। इसके लिए नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रतिदिन डे और नाइट शिफ्ट में नाला उड़ाही एवं शर्ट हटाने का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा सभी बड़े नालों की उड़ाई पूर्ण कर ली गई है। इसके साथ ही दूसरे फेज में भी लगातार सफाई एवं सिल्ट उठाव का कार्य किया जा रहा है। नगर आयुक्त के निर्देश पर नाला उड़ाही में लगे सभी पदाधिकारी ये शपथ पत्र देंगे कि उनके क्षेत्र का नाला साफ हो चुका है। पूरे मानसून उनका क्षेत्र का नाला उनके ही जिम्मे होगा। किसी तरह समस्या अथवा उड़ाही में लापरवाही होने पर पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे।
नगर आयुक्त महोदय, एमडी बुडको एवं कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल और कार्यपालक पदाधिकारी पाटलिपुत्र अंचल सहित नगर निगम के अन्य पदाधिकारियों द्वारा गुरुवार की सुबह एयरपोर्ट नाले, हज भवन के पीछे, ईको पार्क नाला, संप सहित नूतन राजधानी अंचल मैनहॉल एवं खुले नालों का निरीक्षण किया गया। एयरपोर्ट नाले पर अतिक्रमण देखकर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 24 घंटे में एरिया को क्लीन कर नाले के आसपास सफाई की जाए एवं अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।