त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने दिया इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए मीटिंग जारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने शनिवार को अपना इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि राज्य में उनकी कार्यशैली से जनता में नाराजगी थी। ऐसे में उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जिसके बाद अब राज्य के नए मुख्यमंत्री का चुनाव करने को लेकर भाजपा मंथन कर रही है। इसको लेकर आज शाम 5 बजे होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें नए सीएम का चुनाव होगा।

बता दें कि 2018 में बिप्लब देब राज्य के सीएम बने थे। माना जा रहा था कि पिछले कुछ दिनों से बिप्लब देब की कार्यशैली को लेकर आलाकमान अधिक खुश नहीं था। इस बीच बिप्लब ने खुद अपना इस्तीफा सौंप दिया है। गौरतलब है कि अगले साल त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राज्य में टीएमसी काफी सक्रिय नजर आ रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव से पहले भाजपा ने पार्टी को मजबूत करने के लिए नये चेहरे को राज्य की कमान सौंपने का कदम उठाया है।

बिप्लब देब के इस्तीफे के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव ने कहा, “भाजपा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव के नेतृत्व में त्रिपुरा में बीते 4 सालों में स्थिरता, शासन, प्रशासन और विकास कार्यों की दृष्टि से काफी अच्छे कार्य हुए हैं।” उन्होंने कहा कि बिप्लब देब का त्रिपुरा में सरकार बनाने से पहले पार्टी संगठन में काफी प्रभावी योगदान रहा है। पार्टी संगठनात्मक गतिविधियों में उनकी भूमिका बढ़ाने के लिए, आज सीएम बिप्लब देब ने अपना त्याग पत्र राज्यपाल को सौंपा है। साथ ही भूपेंद्र यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक होगी और नये चेहरे का चुनाव किया जाएगा।

Share This Article