बरसात में सड़क पर निकले सीएम नीतीश कुमार, जाने सीएम ने किन-किन जगहों किया दौरा?

Sanjeev Shrivastava

1 खबर- पटना में हुई मानसून की बारिश ने सरकार की नींद उड़ा दी है। शायद यही कारण है कि खुद नीतीश कुमार पटना में जलजमाव से निपटने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लेने सड़क पर उतर गए हैं। सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार सुबह 11 बजे से पटना नगर निगम के सात अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया।  सीएम का यह दौरा पाटलिपुत्र कॉम्प्लेक्स, योगीपुर संप हाउस और ड्रेनेज, पहाड़ी ड्रेनेज, बादशाही पइन, बस टर्मिनल बैरिया, और गांधी सेतु इलाके का दौरा किया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कई अहम दिशा निर्देश दिया।

2 खबर- बिहार में कोरोना का बढ़ता जा रहा आकड़ा

बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बिहार में गुरूवार को 100 मरीज मिले हैं। जिसके बाद बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 7 हजार 40 हो गई है। बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 44 हो गई है। वहीं 4961 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। बात अगर देश की करें तो देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 80 हजार 532 हो गई है। वहीं देश में एक्टिव मरीज 1 लाख 63 हजार 248 हो गई है। देश में कोरोना से ठीक होमने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 4 हजार 710 हो गई है। जबकि कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हजारर 573 हो गई है।

3 खबर- मुजफ्फरपुर में बाढ बढ़ रहा खतरा!

मुजफ्फरपुर बिहार पर कोरोना के साथ-साथ अब बाढ़ का भी खतरा मंडराने लगा है। मुजफ्फरपुर में बाढ लगातार अपने पांव पसार रहा है। बागमती नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कटरा के कई गांवों में पानी घुस गया है. बगुची में बागमती पर बने पीपा पुल से आवागमन बाधित हो गया है। कई जगहों पर पीपा पुल क्षतिग्रस्त है और चचरी डालकर लोग आवाजाही करते थे। नदी की धारा तेज हो जाने के कारण जान जोखिम में डालकर पैदल साइकिल या बाईक से लोग आ जा रहे हैं। चार पहिया वाहनों का आवागमन तो पूरी तरह से ठप्प हो गया है।

4 खबर- बिहार के एक गांव से योजना की शुरूआत करेंगे जीएम मोदी

केंद्र सरकार प्रवासी मजदूरों के लिए एक विशेष अभियान गरीब कल्याण रोजगार योजना शुरू करने जा रही है।  इस योजना की लॉन्चिंग 20 जून को बिहार के खगड़िया से पीएम नरेंद्र मोदी खुद करेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून 2020 को गरीब कल्याण रोजगार मिशन की शुरुआत बिहार के खगड़िया जिला के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार गांव से करेंगे।

5 खबर- पहली बारिश में डूबा पटना!

राजधानी पटना के कई इलाकों में रात भर हुई बारिश से झील की स्थिति बन गई है। पटना का राजेंद्र नगर इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां बहादुरपुर, रामपुर समेत कई मोहल्ले पूरी तरह से जलमग्न हो गए। दूसरी ओर पटना के ही राजबंशी नगर इलाके में भी कई घरों में पानी घुस गया है। यही हाल पुनाईचक समेत अन्य इलाकों का भी है। पटना के पॉश इलाके में शुमार बेली रोड पर कई जगह पानी जमा हो गया है, तो वहीं इनकम टैक्स चौराहा के पास स्थित विद्युत भवन के कैंपस में भी जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है। इसके अलावा पटना के ही पाटलिपुत्र कॉलोनी, फुलवारीशरीफ और अनीसाबाद के कई मोहल्लों में भी जलजमाव की खबरें हैं।

Share This Article