जानिए क्यों अस्पताल के कर्मी कर रहे हैं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग

PR Desk
By PR Desk

मुकेश कुमार

पटना सिटीः कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग भले ही राजधानी पटना के सभी अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा किया जा रहा है स्वस्थ्य विभाग की तरफ से लेकिन हकीकत कुछ और ही बया करती नजर आ रही है।

दरअसल पटनासिटी का गुरुगोविंद सिंह सदर अस्पताल अपनी कुव्यवस्थाओं से फिलहाल सुर्खियों में है। जिसको लेकर अस्पताल सुधार समिति द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण कई वर्षों से अस्पताल में अधीक्षक की नियुक्ति नहीं की गई है। अस्पताल में डॉक्टर के साथ-साथ समुचित व्यवस्था की घोर कमी है। एक तरफ कोरोना मरीज़ो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है तो वही अस्पताल में समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज़ो को इधर उधर भटकना पड़ता है।

अस्पताल में पहले भी कई गंभीर मरीज आये पर इलाज़ के अभाव में दूसरे अस्पतालों में उन्हें शिफ्ट कर दिया।  जिसको लेकर आज अस्पताल सुधार समिति द्वारा प्रदर्शन कर स्वास्थ्य विभाग से अस्पताल में समुचित व्यवस्था की मांग की  गई है। वही समिति के सदस्यों का कहना है कि अगर इस कोरोना महामारी में भी अस्पताल में समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है तो ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।

Share This Article