मुंगेर: बुद्ध पूर्णिमा को लेकर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का लगा तांता, स्नान करके लोग करेंगे पूजा-अर्चना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर अंतर्गत विभिन्न गंगा घाटों में आज बुद्ध पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। खास कर कष्टहरणी गंगा घाट और बबुआ घाट पे श्रद्धालुओ की अधिक संख्या देखी जा रही है ।बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है।

मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से विशेष पुण्यफल प्राप्त होता है। बुद्ध पूर्णिमा पर भारी  संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं। पिछले वर्ष कोरोना संकट के चलते बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान पर रोक रही। इसके चलते लोग गंगा स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त करने से वंचित रह गए। इस बार रोक न होने से स्नान करने वालें श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article