विश्व दूरसंचार दिवस 2022: जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने दी शुभकामनाएं, जानिए क्यों मनाते ये दिन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज विश्व दूरसंचार दिवस है। हर साल ये दुनियाभर में 17 मई को मनाया जाता है। इसे लेकर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने सभी लोगों को शुभकामनाएं दी है। बता दें कि यह दिन अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना और वर्ष 1865 में पहले अंतर्राष्ट्रीय टेलीग्राफ समझौते पर हस्ताक्षर होने की स्मृति में मनाया जाता है।

महासभा ने मार्च 2006 में एक प्रस्ताव (ए/आरईएस/60/252) को अपनाया। जिसमें कहा गया है कि विश्व सूचना समाज दिवस 17 मई को हर वर्ष सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को सूचना और संचार प्रौद्योगिकी सुलभ कराना है। इस दिन सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के फायदों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा की जाती।

विश्व दूरसंचार दिवस दुनिया में बढ़ रहे डिजिटल विभाजन के अंतर को खत्म करने के लिए लोगों में इंटरनेट और अन्य सूचना और संचार तकनीकों के उपयोग के लिए जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। दूरसंचार की कारण ना केवल लोगों की जीवनशैली बदली है, बल्कि ऊर्जा के उपयोग का तरीकों में बदलाव ला दिया है।

Share This Article