जब स्टेट टॉपर आए किसान के बेटे को कार देने पहुंचे प्रदेश के शिक्षा मंत्री, जानिए फिर क्या हुआ

PR Desk
By PR Desk

शशिकांत

बोकारोः मैट्रिक की परीक्षा में नेतरहाट विद्यालय लातेहार के छात्र मनीष कुमार कटियार ने 98 प्रतिशत अंक लेकर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अपने पूर्व में किए गए कार देने की घोषणा को पूरा करने की कोशिश की, जिस पर किसान पिता ने जो कहा, वो सभी के लिए उदाहरण हो सकता है।

बोर्ड परीक्षा में नेतरहाट विद्यालय लातेहार के छात्र मनीष कुमार कटियार ने 98 प्रतिशत अंक लेकर राज्य में पहला स्थान हासिल किया था। इसे लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपने आवसीय कार्यालय भंडारीदाह में उसे मिठाई देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मनित किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे की पढ़ाई में हर संभव मदद करने की बात कही। इस दौरान मनीष कुमार कटियार ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी बन कर देश की सेवा करना चाहते है। जबकि इनका पिता एक गरीब किसान है।

कार लेने से किया इंकार

शिक्षा मंत्री ने पहले ही घोषणा की थी कि जो विद्यार्थी स्टेट टॉपर करेंगे उसे आल्टो कर दिया जायेगा। अपने वादे को पूरा करने का बात उन्होंने मनीष की पिता से की, लेकिन छात्र के पिता  किसान होने के कारण ऑल्टो कार लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि आप मेरे बेटे की पढ़ाई में मदद कर दें। इस पर शिक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाया कि मनीष कुमार की पढ़ाई में हर संभव मदद करेंगे।

Share This Article